हर विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाइन उद्घाटन

विधायकों के दबाव के बाद सरकार का फैसला

शिमला –प्रदेश सरकार कोविड काल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के ऑनलाइन उद्घाटन करेगी। इसकी शुरूआत भरमौर से की गई है, लेकिन अब सभी विधायकों का दबाव सरकार पर है। ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि जहां भी विकास कार्यों के उद्घाटन किए जाने हैं, वे ऑनलाइन होंगे, जिसका बाकायदा शेड्यूल तय किया जाएगा।  शनिवार को मुख्यमंत्री ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार जिन जगहों पर ऑनलाइन  उद्घाटन करेगी, वहां पर लोगों से भी बात की जाएगी। लोगों से किस तरह से संवाद स्थापित किया जा सकता है, इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है। जिलाधीशों व खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में कहा गया है, जो लोगों से संवाद स्थापित करने का इंतजाम करेंगे। सीएम ने कहा कि इसके अलावा लाभार्थियों से भी बात की जाएगी। सरकार की योजनाओं से जो लोग लाभान्वित हो रहे हैं, उनके साथ संवाद किया जाएगा जिनको पूछा जाएगा कि सरकारी योजना कितनी लाभकारी रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत लोगों को लाभ पहुंचाया है वहीं हिमकेयर तथा उज्जवला योजना के तहत भी हजारों लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।

अनस्पेंड मनी खर्च होगी

सीएम ने एक सवाल पर कहा कि पंचायतों में जो अनस्पेंड मनी है या फिर दूसरे विभागों के पास जो अनस्पेंड मनी पड़ी हुई है, उसे खर्च करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, जिलों में ऐसे पैसे को खर्च करने के लिए योजना बना ली गई है। बता दें कि ऐसा 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा पड़ा हुआ है।