हरियाणा में कोरोना के 689 नए केस, राज्य में थम नहीं रहा संकट; मरीजों का आंकड़ा 21929 पहुंचा

मृत्युदर में 0.2 फीसद गिरावट

चंडीगढ़ –प्रदेश कोरोना की लड़ाई में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। अब महज 24 फीसद मरीज ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। तकरीबन 76 फीसद मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। कोरोना को हराने की बढ़ रही गति से डबलिंग रेट में सुधार हो रहा है, तो मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।  पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 654 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 7 मरीजों की सांसें थमी। जबकि 689 नए केस आने से संक्रमितों की संख्या 22 हजार के करीब पहुंच गई। अब अस्पतालों में 4984 मरीज ही उपचाराधीन हैं।  22 जिलों में 689 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 21929 पर पहुंच गई, इसमें से 16637 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। यही नहीं 81 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 70 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 11 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 130, गुरुग्राम में 106, अंबाला में 105, रोहतक में 63, सोनीपत में 60, नारनौल में 46, पलवल में 26, भिवानी व हिसार में 24, झज्जर में 18, रेवाड़ी में 15, पानीपत में 13, चरखी-दादरी व कुरुक्षेत्र में 9-9, नूंह व पंचकूला में 8-8, सिरसा में 7, कैथल में 6 तथा यमुनागनर में 2 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 164, सोनीपत में 146,  रेवाड़ी में 92, गुड़गांव में 80, करनाल व चरखी-दादरी में 23-23, पलवल में 21, भिवानी में 17, रोहतक में 16, नारनौल व कुरुक्षेत्र में 15, झज्जर में 13, हिसार में 10, नूंह में 5, पंचकूला व कैथल में 4-4 तथा सिरसा में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।