हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को होने वाले जेबीटी और शास्त्री टेट को किया स्थगित

धर्मशाला – हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को होने वाले जेबीटी और शास्त्री टेट को स्थगित कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड के बाद अब पहली बार टेट की परीक्षाएं भी राज्य में आयोजित करने जा रहा था। तय किए टेट शेड्यूल के तहत 26 जुलाई को दो सत्रों में दो विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना था। इसमें 26 जुलाई को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10 से लेकर साढ़े 12 बजे तक जेबीटी की परीक्षा तथा सांयकालीन सत्र में दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक शास्त्री की परीक्षा करवाई जानी थी। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दिए थे।  खबर की पुष्टि शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने की है।