बस किराया बढ़ाने पर अभी नहीं हुआ कोई फैसला, परिवहन मंत्री ने दी सफाई

आखिर क्या है हिमाचल में बस किराया बढ़ाने का सच। क्यों मचा है बवाल, पेश है यह रिपोर्ट

शिमला – हिमाचल में बस किराया 25 फीसदी बढ़ाने की चर्चाओं के बाद बड़ा कन्फयूजन पैदा हो गया है। हर ओर से पक्ष विपक्ष में रिएक् शन आते देख परिवहन मंत्री गोविंद सिंह को इस मसले पर सफाई देनी पड़ी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी तक किराया बढ़ाने पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कैबिनेट में कई मसलों पर चर्चा हुई है,लेकिन किराया बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने माना इस बाबत कई सुझाव आए हैं, उनपर गौर भी फरमाया जा रहा है। गौर रहे कि हिमाचल में लंबे समय से प्राइवेट आपरेटर किराए में 50 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। फि लहाल कोरोना काल में प्रदेश सरकार के सामने बस किराए को लेकर बड़ा सवाल बन गया है।