हिमाचल में 32 नए संक्रमित, बिलासपुर में एक साथ 11 नए मामले, सोलन में नौ और मरीज

शिमला – हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जिला बिलासपुर के सबसे ज्यादा 11 मामले शामिल हैं। इसके अलावा बुधवार को सोलन में नौ, कुल्लू में छह, चंबा में तीन, ऊना में दो, जबकि सिरमौर के नाहन में एक नया मामला सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के 32 नए मामले आने के बाद कुल पीडि़तों की संख्या 1341 हो गई है।  गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 2223 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिला के 565, बिलासपुर के 27, चंबा के 43, हमीरपुर के 201, कांगड़ा के 364, किन्नौर के 133, कुल्लू के 125, लाहुल से 25, मंडी जिला के 198, शिमला जिला के 144, सिरमौर के 148 और ऊना जिला के 226 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1555 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि दस सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 658 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा बुधवार को मिले शेष पॉजिटिव मंगलवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल एक लाख पांच हजार 734 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख तीन हजार 730 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 966 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 351 है। हिमाचल में नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            105734

कुल नेगेटिव           103730

कुल पॉजिटिव         1341

ठीक हुए               966

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 13

उपचाराधीन           351

कोरोना से मौत        09