हिमाचल में कोरोना के छह नए संक्रमित, रामपुर में दो भाइयों संग ऊना में दो कांगड़ा और सोलन में एक-एक नया केस

शिमला के रामपुर में दो भाइयों संग ऊना में दो कांगड़ा और सोलन में एक-एक नया केस

शिमला – हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें हैदराबाद से लौटे जिला शिमला के रामपुर के दो भाइयों संग ऊना के दो लोग शामिल हैं। इसके अलावा कांगड़ा और सोलन में भी एक-एक नया केस सामने आया है। कांगड़ा जिला के गरली गांव के 30 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह  चार जुलाई को केरल से हिमाचल लौटा था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे डाढ़ में शिफ्ट किया गया है। राज्य में आए छह नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1083 तक पहुंच गई है। अब तक हिमाचल में 777 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 282 ही रह गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 1870 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिला के 353 और कांगड़ा जिला के 337 सैंपल शामिल थे। इसके अलावा बिलासपुर के 33, चंबा के 81, हमीरपुर के 195, किन्नौर के 223, कुल्लू  के 26, मंडी के छह, शिमला जिला के 107, सिरमौर के 127 और ऊना जिला के 186 सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1576 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि पांच सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 289 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा मंगलवार के बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 91 हजार 175 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 89 हजार 803 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश के लिए यह राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के 777 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 282 है। हिमाचल में अब तक नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। वहीं, बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 48 पीडि़तों में से 14 उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है और यहां 10 मरीज उपचाराधीन हैं। हमीरपुर जिला में कोरोना के 267 मामले हैं। इनमें से 61 मरीज कोविड सेंटरों में हैं। कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा 291 मामले हो चुके हैं। इनमें से 66 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में 34 मामले पॉजिटिव हो गए हैं, इनमें से 31 पीडि़त उपचाराधीन हैं। कुल्लू में सात कोरोना पीडि़तों में से दो उपचाराधीन हैं। लाहुल के चार मामले हैं और सभी उपचाराधीन हैं। मंडी जिला में 36 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से आठ पीडि़त कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला जिला में कुल 49 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से नौ कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर जिला में 40 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से सात का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 120 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 40 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 129 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 30 कोविड सेंटरों में उपचाराधीन हैं। शेष ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल ——-91175

कुल नेगेटिव——-89803

कुल पॉजिटिव——1083

ठीक हुए———-777

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)-13

उपचाराधीन——–282

कोरोना से मौत——-09