इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने किया स्पष्ट, जेईई एडवांस्ड सिलेबस में कोई बदलाव नहीं

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने स्पष्ट कर दिया है कि जेईई एडवांस्ड के सिलेबस और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। आईआईटी दिल्ली इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन करेगा। आईआईटी दिल्ली की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है। पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जेईई एडवांस्ड 2020 के सिलेबस में बदलाव हो सकता है। आयोजक संस्थान आईआईटी दिल्ली स्पष्ट करना चाहेगा कि प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में बदलाव की कोई योजना नहीं है। इससे पहले जेईई अडवांस्ड 2020 के चेयरमैन सिद्धार्थ पांडे ने स्पष्ट कर दिया था कि सिलेबस कटौती जैसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि चूंकि जेईई मेन का पहला चरण जनवरी में पहले हो चुका है और छात्रों को साल की शुरुआत से ही अच्छी तरह से सिलेबस के बारे में पता है। उन्होंने बताया था, मार्च, 2020 में महामारी का मामला सामने आया है। उसके बाद जेईई मेन के दूसरे चरण और एडवांस्ड को स्थगित किया गया। इससे पहले जेईई का एक चरण हो चुका है। सिलेबस कटौती हमारे अजेंडा में शामिल नहीं है। इस साल 12वीं क्लास पास हुए छात्रों को भी आईआईटी में दाखिला मिल सकेगा। पहले की तरह उनको जेईई एडवांस्ड क्लियर करने के बाद भी 12वीं में 75 फीसदी नंबर या टॉप 20 पर्सेंटाइल लाना जरूरी नहीं रह जाएगा, पर दो चीजें अनिवार्य रहेंगी। एक तो 12वीं की परीक्षा देनी ही होगी और जेईई अडवांस्ड भी क्लियर करना होगा। सिर्फ 12वीं के नंबरों में छूट मिलेगी।