23 आईटीबीपी जवानों के साथ 35 नए मरीज; हिमाचल को लगातार डरा रहा कोरोना, संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार

शिमला – हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 23 आईटीबीपी जवानों के साथ कुल 35 लोगकोरोना संक्रमित पाए गए हैं और प्रदेश में कोरोना बीमारों का आंकड़ा हजार से पार पहुंच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन सीमा के लिए फॉरवर्ड पोस्टिंग के लिए जा रहे 17 सीआरपीएफ जवानों की रिकांगपिओ तथा छह की रामपुर में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को आर्मी कैंप के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। किन्नौर जिला में 17 और शिमला के रामपुर में छह आईटीबीपी जवानों के अलावा गुरुवार को हमीरपुर और ऊना में तीन-तीन, कांगड़ा में दो, जबकि लाहुल, बिलासपुर, मंडी व सिरमौर में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है। इन 35 मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 1014 तक पहुंच गई है। हिमाचल में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा भी 632 तक पहुंच गया है। इसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या अब 359 है। गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 2048 सैंपल भेजे गए थे।  इनमें सबसे ज्यादा 420 सैंपल कांगड़ा जिला के थे। इसके अलावा बिलासपुर के 38, चंबा के 81, हमीरपुर के 186, किन्नौर के 302, कुल्लू के 58, लाहुल के 14, मंडी के 176, शिमला जिला के 159, सिरमौर के 165, सोलन के 297 और ऊना जिला के 153 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1938 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि छह सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 104 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा गुरुवार के बाकी पॉजिटिव बुधवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 83 हजार 553 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 82 हजार 435 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के 632 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 359 है। हिमाचल में आठ लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            83553

कुल नेगेटिव           82435

कुल पॉजिटिव         1014

ठीक हुए               632

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)13

उपचाराधीन           359

कोरोना से मौत        08