केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बोला, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए जारी होगी गाइडलाइन

नई दिल्ली — कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के उत्पन्न होने के संबंध में आई खबरों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने कहा है कि वह जल्द ही ऐसे व्यक्तियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रिफिंग में मंगलवार को ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के स्तर पर विभिन्न अस्पतालों से कोरोना मुक्त मरीजों में संक्रमण मुक्ति के बाद में आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय अस्पताल जैसे सुचेता कृपलानी अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल आदि और दिल्ली के अलावा देशभर के छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से इन अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सक डीजीसीएस को कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों को घर जाने के बाद में आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी दी रहे हैं। इन जानकारियों और सलाह के आधार पर मंत्रालय जल्द ही कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर सकता है।