किन्नौर में युवक से पकड़ा भालू का पित्त

रिकांगपिओ – किन्नौर पुलिस द्वारा शोंगठंग के निकट नाकाबंदी के दौरान एक युवक से भालू का पित्त बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 22 जुलाई को थाना रिकांगपिओ की पुलिस टीम शोंगठंग पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान एक पिकअप को चैकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान गाड़ी से उतरते ही युवक ने अपनी पेंट की जेब से एक छोटा थैला निकाल कर पीछे की तरफ  फेंक दिया ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे। परंतु उसकी इस हरकत पर पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ तो उपरोक्त थैले को खोल कर चैक किया गया तो उसमें रखा भालू के पित्त जैसा पदार्थ पाया गया। इस पदार्थ की पुष्टि हेतु वन खंड अधिकारी रिकांगपिओ व बीट गार्ड को मौका पर बुलाया गया। जिन्होंने इस पदार्थ को भालू का पित्त होने की पुष्टि की। उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना अभियोग संख्या 61,20 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा ओरोपी को गिरफ्तार किया गया है।