किराया बढ़ाने पर अड़े प्राइवेट बस आपरेटर, पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के बाद सरकार से उठाई मांग

हमीरपुर। सरकार और निजी बस आपरेटर्ज की वार्ता लंबे समय से नहीं हो पाई है, जिससे आगामी दिनों में भी निजी बस सेवा बहाल होने की उम्मीद कम है। ऐसे में निजी बस आपरेटर्ज ने सरकार से बस किराया बढ़ाने की मांग है। बता दें कि निजी बस सेवा शुरू न होने से स्थानीय जनता को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ निजी बस ऑपरेटर किराया बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी की गई है, लेकिन बस सेवा के किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करती है, तो वे बस सेवा शुरू कर देंगे।