कोरोना रिपोर्ट न होेने पर वापस भेजे पांच सैलानी

जिला के कटोरी बंगला बैरियर पर तैनात पुलिस-प्रशासन को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट न दिखाने पर लौटाया वापस

डलहौजी-बाहरी राज्यों से चंबा जिला में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का कार्य कटोरी बंगला बैरियर में चल रहा है। बैरियर पर तैनात पुलिस व प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों को जांच-पड़ताल के बाद ही जिला में प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को कटोरी बंगला बैरियर पर जांच के दौरान पांच पर्यटकों को कोविड.19 टेस्ट रिपोर्ट न होने और होटल की अग्रिम बुकिंग व ई- रजिस्ट्रेशन की औपचारिकताएं पूर्ण करने पर वापस लौटा दिया गया। जिला में प्रवेश करने वाले 50 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, जबकि रेड जोन से आए एक युवक को संस्थागत क्वारंटीन किया  गया है।  उधर, जिला पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका ने बताया कि प्रदेश को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए बैरियर पर तैनात कर्मी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।