कोरोना से सीख लें

-नरेंद्र कुमार, भुजड़ू, मंडी

कोरोना एक खतरनाक और उग्र बीमारी है। हम इसे आसानी से हरा सकते हैं। लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। हमने इससे बहुत सी बातें सीख ली हैं। हम लापरवाह हो गए हैं। जागरूकता जीवन में सर्वांंगीण विकास पाने का मूल नियम है। इस वायरस से हमें कई चीजें सीखने को मिलीं। हम भौतिकवादी और विलासितापूर्ण जीवन के पीछे भाग रहे हैं और संतुलित जीवन को भूल गए हैं। इसने हमें आलसी और लापरवाह बना दिया है और कोरोना से पहले ही कई बीमारियों ने हमें बहुत बुरी तरह से जकड़ लिया है, जैसे कि मधुमेह, रक्तचाप, हृदय और गुर्दे की समस्याएं। तो कोरोना से हमने सीखा कि लापरवाही के कारण ही जीवन में हर बीमारी हम पर हमला करती है, जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे खराब कर देती है।