कुहाना के किसानों के लिए वरदान बनी धीरा उठाऊ सिंचाई योजना, 18 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

धीरा। कूहाना गांव के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा हेतु धीरा उठाओ सिंचाई योजना का निर्माण एक दशक पूर्व जल शक्ति विभाग द्वारा करवाया गया था । इसके तहत गांव की 18 हेक्टेयर भूमि सिंचित होने का प्रावधान है। इस सिंचाई योजना के निर्माण पर 20 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है । इस योजना के निर्माण के उपरांत किसानों को सिंचाई के लिए इंद्रदेव की मेहरबानी पर नहीं निर्भर होना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है।