महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने पर शिवसेना अध्यक्ष सुधीर सूरी मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार

चंडीगढ़ – सोशल मीडिया पर एक वीडियो में महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और दो समूहों के बीच वैमन्स्य भड़काने के आरोप में पंजाब पुलिस ने शिवसेना (टकसाली) अध्यक्ष सुधीर सूरी को मध्य प्रदेश के इंदौर से रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई को यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद अमृतसर (ग्रामीण) की जंडियाला पुलिस ने सूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस की दो टीमें सूरी की तलाश में भेेजी गईं और मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से आखिरकार रविवार सुबह सूरी को इंदौर से काबू किया गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान सूरी ने हालांकि एक और वीडियो जारी कर दावा किया था कि किसी और व्यक्ति ने उसकी आवाज की नकल कर वह आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। पुलिस ने वीडियो क्लिप को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भिजवाया है।