मानसून की दस्तक ने बढ़ाई टेंशन; सुजानपुर में घरों में घुसा पानी,जवाली में सड़क का डंगा गिरा

दिव्य हिमाचल टीम, सुजानपुर-जवाली – मानसून की दस्तक ने पहाड़ी प्रदेश की दिक्कतें बढ़ाना शुरु कर दी हैं। हमीरपुर के सुजानपुर शहर के वार्ड आठ में सड़क पर बह रहे पानी ने लोगों को डरा दिया। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से आया पानी घरों में घुस गया। इससे यहां पर सारा सामान खराब हो गया। लोगों ने यहां पर निकास नालिया बनाने की मांग उठाई है। वहीं कांगड़ा जिला के जवाली उपमंडल में पहली ही बारिश की मार से डंगा ढह गया। जवाली-नगरोटा सूरियां सड़क पर बढेला में लगाया गया क्रेट धड़ाम हो गया। इससे लोगों ने ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के कामकाज पर सवाल उठा दिए हैं। लोगों का कहना है कि गनीमत यह रही कि जिस वक्त पहली ही बारिश में यह क्रेट गिरा, उस समय यहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, एक्सईएन जगतार सिंह का कहना है कि क्रेट गिरने के बाद अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।