मानवाधिकार आयोग में 43 पद जल्द

 शिमला – प्रदेश सरकार ने हाल ही में गठित किए गए राज्य मानवाधिकार आयोग में विभिन्न  श्रेणियों के 43 पद भरे जाने को मंजूरी दी है। ह्यूमन राइट्स कमीशन में चेयरमैन समेत सचिव व सदस्य ने अपना काम संभाल लिया है। लिहाजा दफतर चलाने के लिए दूसरे पदों को भरा जाना है। गृह विभाग ने यहां पर नए पदों को भरने की मंजूरी देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें चेयरमैन कार्यालय को चलाने के लिए निजी सचिव का एक पद, कोर्ट मास्टर एक पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर दो पद, ड्राइवर के दो पद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन पद भरे जाएंगे। वहीं प्रशासनिक विंग में सचिव का एक पद, अनुभाग अधिकारी का एक पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक पद, अधीक्षक ग्रेड दो का एक पद, वरिष्ठ सहायक के तीन पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का एक पद, चतुर्थ श्रेणी के दो पद। प्रशासनिक विंग में कुल 10 पद भरेंगे। इसके अलावा लीगल विंग में रजिस्ट्रार जिला एवं सत्र न्यायधीश का एक पद, सहायक रजिस्ट्रार का एक पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक पद, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट का एक पद, प्रोसेस सरवर का एक पद चतुर्थ श्रेणी के दो पद कुल सात पद इस विंग में भरे जाएंगे। इसके अलावा इन्वेस्टीगेशन विंग में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का एक, एसपी का एक, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पद, सब-इंस्पेक्टर का एक पद, हैड कांस्टेबल का एक पद, कांस्टेबल के दो पद, चतुर्थ श्रेणी के दो पद कुल 10 पद भरे जाएंगे। आउटसोर्स आधार पर फ्राश का एक, माली का एक, लाइब्रेरियन का एक तथा चालक के चार पद भरे जाएंगे।