मोनाको में 14 अगस्त को होगी 2020 सत्र की पहली डायमंड लीग, टिकटों की बिक्री शुरू, आयोजक बोले, ट्रैक मीट की हो रही वापसी

पेरिस—2020 सत्र की पहली डायमंड लीग एलीट एथलेटिक्स सीरीज का आयोजन 14 अगस्त को मोनाको में किया जाएगा, जिसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। आयोजकों ने बताया कि ट्रैक मीट की वापसी हो रही है। पिछले कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन इस साल के संस्करण के इवेंट्स की घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। आयोजकों ने सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना के कारण इस साल इवेंट्स की संख्या में कटौती की गई है। मोनाको मीट में पुरुषों के लिए 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 110 मीटर बाधा दौड़, 3000 मीटर स्टीपलचेज और बांस कूद स्पर्धाएं होंगी, जबकि महिलाओं के लिए 100 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, 5000 मीटर, तिहरी कूद और ऊंची कूद की स्पर्धाएं होंगी। आयोजकों ने बताया कि इस मीट में शीर्ष एथलीटों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है, जिसमें विश्व रिकॉर्डधारी और विश्व चैंपियन शामिल हैं। डायमंड लीग ने पिछले शुक्रवार को पेरिस और यूजीन में जनसमूह और अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के चलते अपनी मीट को रद्द कर दिया था।