प्रदेश के सबसे पुराने भुंतर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू, दिल्ली से 12 यात्री लेकर कुल्लू लैंड हुआ विमान

भुंतर – प्रदेश के सबसे पुराने एयरपोर्ट भुंतर के लिए हवाई सेवा गुरूवार को आरंभ हो गई। सुबह 8:25 पर दिल्ली से 12 यात्री लेकर विमान भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा और वापसी पर एयरपोर्ट से दो यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए। यात्रियों को एयरपोर्ट में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजारा गया, साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी हुई। एलांयस एयर का 70 सीटर विमान नए शेड्यूल के तहत तीन दिन उड़ान भरेगा। यह उड़ान सुबह 6:45 पर दिल्ली से होगी, जो 08:05 पर यहां लैंड करेगी। इसके बाद विमान 8:30 बजे भुंतर से उड़ान भरकर 9:50 पर दिल्ली में पहुंचेगा। हवाई सेवा सोमवार, गुरूवार और शनिवार को भुंतर के लिए मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए एयरइंडिया की वेबसाइट के माध्यम से टिकट को बुक करवाया जा सकता है।