पयर्टक नगरी धर्मशाला में पेड़ से लटके मानव परिंदे, प्रशासन ने दो पायलट सुरक्षित उतारे

पैराग्लाइडर कै्रश, प्रशासन ने दो पायलट सुरक्षित उतारे

धर्मशाला  – पयर्टक नगरी धर्मशाला के इंद्रूनाग में बुधवार को पैराग्लाइडर कै्रश होकर चीड़ के पेड़ पर फंस गया। इस हादसे में दो पैरा पायलट करीब दो घंटे तक पेड़ पर लटके रहे। हालांकि गनीमत यह रही कि दोनों पायलटों को काई चोट नहीं आई। घटना के कुछ देर बाद लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद फायर ब्रिग्रड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद इन दोनों युवकों को पेड़ से नीचे उतारा। पैरा पायलट अजय ने बताया कि हवा का दबाव कम होने के कारण पैराग्लाइडर नीचे की ओर झुक गया और पेड़ में फंस गया। गौरतलब है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, अधिकारिक रूप से 15 जुलाई तक पैराग्लाइडिंगं की परमिशन थी। उधर, पैरा पायलटों के बचाव दल के फायर बिग्रेड के लीडिंग फायरमैन शिव चरण दास ने बताया कि पेड़ काफी उंचा था, लेकिन बचाव दल के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है। उप-निदेशक पर्यटन विभाग, कांगड़ा सुनैना शर्मा ने बातया कि पायलट व उसका साथी पूरी तरह से सुरक्षित है। बरसात के चलते मात्र आज 15 जुलाई तक परमिशन थी, अब सितंबर-अक्तूबर माह तक पैराग्लाइडिगं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।