पीएनबी मोहाली लूटकांड में तीन आरोपी पकड़े

चंडीगढ़  –एयर पिस्टल के दम पर मोहाली के फेज तीन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई 4.80 लाख रुपए की लूट के केस को आखिरी पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पहले भी पंजाब व हरियाणा समेत कई राज्यों में केस दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान संदीप खुरमी निवासी सेक्टर-52, सोनू 28 निवासी सेक्टर-45 व रवि कुठारी निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। यह जानकारी एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक नकली एयर पिस्टल, चाकू, स्कोडा कार व लूटी गई रकम में से करीब तीन लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, संदीप और सोनू दोनों कोरोना काल से पहले अंबाला जेल में बंद थे। जैसे ही लॉकडाउन हुआ तो दोनों की जमानत हो गई। वे आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे। ऐसे में उन्होंने बैंक लूटने की योजना की प्लानिंग की। इस काम में उन्होंने रवि कुठारी को शामिल किया था। इसके बाद उन्होंने फेज-3ए के बैंक को चुना। इस दौरान सोनू और सन्नी बैंक को लूटने के लिए अंदर गए थे, जबकि रवि कुठारी ने बाहर खड़े रहकर निगरानी की थी। आरोपियों ने महज दो मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया था।