प्रदेश की सीमाएं खोलने पर उबली प्रदेश कांग्रेस

शिमला- कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में कोविड-19 के चलते बाहरी लोगों को प्रदेश की सीमाएं खोलने के सरकार के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र के दबाव में यह गलत फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने प्रदेश सरकार के आग्रह के विपरीत यह फैसला लिया है, जो आने वाले समय में प्रदेश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख सकी। यह सब प्रदेश सरकार की खामियों की वजह से हुआ। इस दौरान श्री राठौर ने कारगिल युद्ध के शहीद प्रदेश के परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बतरा को उनकी पुष्प तिथि पर अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अपने सामाजिक दायित्व के तहत नौ से 16 जुलाई तक प्रदेश भर में पौधारोपण का आयोजन करेगी। पार्टी अपने सभी ब्लॉकों में इसका आयोजन करेगी। नौ जुलाई को वह खुद शिमला के क्लस्टन में इसका शुभारंभ करेंगे।