पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली बोले, भारत में ही हो आईपीएल, विदेश में होने से बढ़ जाएगी लागत

नई दिल्ली — भारत के पूर्व कप्तान एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में हो, क्योंकि देश से बाहर इस टूर्नामेंट के होने पर लागत बढ़  जाएगी। आज 48वां जन्मदिन मना रहे गांगुली ने कहा कि आईपीएल भारत में ही होना चाहिए, क्योंकि यह देश के अंदर होने वाले मैचों का बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इस संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के देश से बाहर होने से हर किसी के लिए खर्च बढ़ जाएगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद बीसीसीआई की प्राथमिकता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए इस डरावने समय में क्रिकेट के लिए सामान्य स्थिति में लौटना महत्त्वपूर्ण है। आईपीएल के आयोजन पर कोई भी निर्णय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी तरह के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा। गांगुली ने कहा कि हम चाहते हैं कि आईपीएल हो, जैसे कि मैंने कहा क्रिकेट की वापसी जरूरी है।