राज्यों की मदद करो

-रूप सिंह नेगी, सोलन

देश में कोरोना के मामलों में लगातार भारी बढ़ोतरी हमें भयावह करती है और देश के कुछ राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। यानी जनता त्रस्त और सरकारें मस्त कहें तो गलत नहीं होगा। कहीं सरकार गिराने व बनाने की राजनीति जारी है तो कहीं राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी हो रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि मीडिया कोरोना पर बहस करने से कहीं न कही परहेज करने लगा है। ऐसा भी लगता है कि कहीं न कहीं हमने लॉकडाउन लगाने का काम समय रहते नहीं किया और इससे पहले कामगारों व मजदूरों को अपने घर जाने के लिए समय नहीं देकर अव्यवस्था पैदा की। ऐसा महसूस होने लगा है कि कोरोना का कहर देश पर भारी पड़ सकता है, अतः केंद्र सरकार को हर राज्य को सहायता करनी चाहिए।