रोहडू में भी अब होंगे कोरोना के टेस्ट, सिविल अस्पताल पहुंची 11 लाख रुपए की मशीन, शिमला से 127 की आई रिपोर्ट

रोहडू — रोहडू उपमंडल व सिविल अस्पताल के तहत आने वाले कोरोना मरीजों के टेस्ट अब शिमला नहीं जाएंगे, बल्कि रोहडू सिविल अस्पताल में ही टेस्ट किए जाएंगे। कोविड 19 के टेस्ट के लिए सिविल अस्पताल में 11 लाख रुपए मशीन पहुंच गई है। इस मशीन के आवश्यक प्रशिक्षण के बाद आज से टेस्ट करने के लिए तैयार कर दिया है। कोरोना काल में रोहडू से 135 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल शिमला में लिए गए है, जिसमे 127 नेगेटिव आए है, जबकि 8 की रिपोर्ट आनी बाकी है। रोहडू अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ दलीप शर्मा ने बताया कि मरीजो की सैंपलिंग के लिए चार कटेगरी बनाई गई हैं, जिसमे रेड जोन से आए लोग, जुखाम, बुखार और फ्लू के मरीज शामिल है।