सबसे बड़े कोरोना सेंटर से पहला मरीज ठीक, पांच जुलाई को कराया गया था भर्ती, डाक्टरों ने स्वागत में बजाई ताली

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर से आई है। छतरपुर स्थित राधा स्वामी ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) से सोमवार को एक 39 वर्षीय व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस अस्पताल में कोरोना महामारी से पूरी तरह ठीक होने वाला यह पहला मरीज है। साउथ दिल्ली के रहने वाले इस मरीज को पांच जुलाई को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर, राधा सोमी ब्यास, छतरपुर से ठीक होने वाला यह पहला मरीज है। मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान आईटीबीपी के डाक्टरों ने उसके स्वागत में ताली बजाई और उसे अलविदा कहा। अधिकारी ने बताया कि मरीज को घर जाते समय एक गुलाब, एक स्मृति चिन्ह और एक कोविड-19 मुफ्त प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान उसे सात दिनों तक होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 147 मरीजों को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके दो सेगमेंट हैं – एक कोविड केयर सेंटर (सीसीसी), जहां एसिम्प्टोमैटिक पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरा डेडिकेटेड कोविड हैल्थ केयर (डीसीएचसी) है, इसमें लक्षणों वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम भी होगा। इस योजना के अनुसार, सीसीसी में 90 फीसदी बेड होंगे, जबकि डीसीएचसी में बाकी 10 फीसदी बेड होंगे।