सरकार को बागबानों की जरा भी चिंता नहीं,  सेब सीजन को लेकर कुलदीप राठौर ने बोला हमला

शिमला –कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बागबानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बागबानों के प्रति कतई गंभीर नहीं है। पहले मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह नेपाली लेबर को लाने के पूरे प्रबंध कर रही है, पर अब वह कह रहे हैं कि बागबानों को स्वयं ही लेबर का प्रबंध करना पड़ेगा। सरकार कोई भी फैसला नहीं ले पा रही है, ऐसे में बागबानों की चिंता वाजिब है। श्री राठौर ने कहा कि सेब की फ़सल के लिए सरकार ने अभी तक कोई भी व्यवस्था पूरी नहीं की है। शिमला से ऊपरी क्षेत्रों में सेब मंडियों के कोई भी शेडयार्ड नहीं बने हैं। सेब मार्केट में कैसे जाएगा, सब हवा-हवाई बातें की जा रही है, धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। न तो कार्टन बाक्स की ही कोई पर्याप्त व्यवस्था हो पाई है और न ही ट्रे की। लोग अपने-अपने स्तर पर स्वयं भागदौड़ कर इसकी व्यवस्था में जुटे हैं। सरकार का इसमें कोई भी योगदान नहीं हो रहा है। देश में कोविड 19 के चलते प्रदेश के बागबानों पर भी इसकी कड़ी मार की आशंका बनती जा रही है।