श्रावण महीना शुरू, शिवालयों के कपाट बंद, पुजारियों ने मंदिर जाकर की भोले नाथ की पूजा-अर्चना

ऊना —भोले नाथ के प्रिय श्रावण माह की शुरुआत हो गई है। हालांकि इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मंदिरों के कपाट बंद हैं। बावजूद इसके शिव भक्तों की आस्था कम नहीं हुई है। वे घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना कर समाज की भलाई की कामना कर रहे हैं। गुरुवार को संक्रंाति व एकादशी के चलते शिवालयों में केवल पुजारियों ने ही शिव भगवान की पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया। ऊना मुख्यालय से चार किलोमीटर दूरी पर महादेव मंदिर कोटला कलां में हवन यज्ञ डाला गया। इस दौरान पुजारियों ने शिव भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की कामना की।