सुंदरनगर में 990 मेगावाट की बीएसएल परियोजना मानसून के लिए तैयार, निकाली जा रही सिल्ट

सुंदरनगर – भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की 990 मेगावाट की बीएसएल परियोजना मानसून के लिए पूरी तरह से तैयार है। पंडोह डैम में पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है, जिससे सुंदरनगर नहर के बीएसएल जलाशय से कम से कम सिल्ट निकलेगी। पानी का लेवल मेंटेन करने से ड्रेजिंग कम होगी और सुकेती खड्ड में प्रदूषण भी कम फैलेगा। इसी कड़ी के तहत बीएसएल सुंदरनगर के जलाशय से हाई कोर्ट के आदेशों के तहत नौ माह बाद सिल्ट निकासी का कार्य शुरू हो गया है। परियोजना के उपमुख्य अभियंता वीके मीणा ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए जलाशय में तीन तीन ड्रेजर स्थापित किए गए हैं। वर्तमान में जलाशय में तकरीबन 620 एकड़ फीट सिल्ट जमा है, जिसे ड्रेजर की मदद से निकाला जा रहा है।