ऊना में आईआईआईटी का काम बंद, मजदूर के कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन का फैसला

हरोली – सलोह गांव में बन रही आईआईआईटी के भवन निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर के पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य को बंद करके इसे सील कर दिया है और इसे कंटेनमेंट जोन भी बना दिया है। वहीं, 181 लोगों को क्वारंटाइन करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, जबकि पॉजिटिव आए व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट करके उसका उपचार शुरू कर दिया है। बता दें कि यह प्रवासी व्यक्ति सलोह में बन रही आईआईआईटी में काम करता था और करीब तीन दर्जन साथियों के साथ कुछ दिन पहले ही यहां पहुंचा था। बाहरी राज्य से इन लोगों में से शनिवार को पांच के सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव व अन्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने आईआईआईटी व केंद्रीय विद्यालय की कंस्ट्रक्शन साइट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसमें 181 के करीब प्रवासी मजदूर परिवार सहित रहते हैं। अतः सभी को क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए हैं। बीएमओ हरोली डा. संजय मनकोटिया ने बताया कि सलोह में 181 के करीब प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद अब इनके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि आईआईआईटी सलोह में कंस्ट्रक्शन बंद कर दी गई है और इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि पॉजिटिव व्यक्ति का उपचार कोविड केयर सेंटर खड्ड में चल रहा है।