व्यापारियों की मदद करो

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारी वर्ग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। वैश्विक महामारी कोरोना ने हर वर्ग को प्रभावित किया है, हमारे देश का व्यापारी वर्ग भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पहले संपूर्ण लॉकडाउन के कारण और अब आम लोगों के दिल-दिमाग में कोरोना का खौफ  होने के कारण बाजारों में न निकलना व्यापारी वर्ग को बहुत भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। इस वर्ग में बहुत से ऐसे व्यापारी भी होंगे जिन्होंने अपने व्यापार को शुरू करने के लिए भारी-भरकम लोन लिया होगा और इनमें से कुछ तो अपने व्यापार को चलाने वाले ठिकानों, दुकानों का भारी किराया भी देते होंगे। केंद्र और राज्य सरकारें जिस तरह गरीबों को मुफ्त का अन्न-धन बांट रही हैं, उसी तरह देश की अर्थव्यवस्था में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हर छोटे-बड़े व्यापारी की मदद जरूर करें। व्यापारी वर्ग को बचाने के लिए सरकार को इनके लिए विशेष पैकेज लाना होगा।