खपरा में बरामदा गिरने से चार जख्मी

चंबा-मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत बैली के खपरा गांव में मकान की ऊपरी मंजिल का बरामदा अचानक टूटने से परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। यह मकान धन्नो देवी का बताया गया है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मंगलवार सवेरे खपरा गांव की धन्नो देवी के पोते आकाश व विशाल और पोती स्नेहलता बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, जबकि बहू अंजु घर के काम में व्यस्त थी। इसी दौरान अचानक बरामदा हिलने लगा।

इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बरामद के टूटने से वे चारों नीचे आ गिरे। इस घटना में अंजु व उसका बेटा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटी स्नेहलता व विकास को मामूली चोटें आई हैं। बरामदा गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया गया है। उधर, ग्राम पंचायत बैली की प्रधान रजनी देवी ने बताया कि खपरा गांव में धन्नो देवी के मकान का बरामदा गिरने से बहू, दो पोते व पोती घायल हुई है। उन्होंने बताया कि धन्नी देवी गरीब परिवार से संबंध रखती है।