दादी मां के नुस्‍खे

*  नीम और बेर के पत्ते पीस कर सिर में रगड़कर कुछ देर बाद बाल धोने से बाल लंबे और सुंदर होते हैं।

*  लौंग का उबला हुआ पानी पीने से बार-बार लगने वाली प्यास कम हो जाती है।

*  जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए लहसुन के तेल में हींग और अजवाइन मिला कर पका लें और जोड़ों की मालिश करें।

*  गर्दन (नेक) सर्वाइकल के दर्द में एक पोटली में अजवाइन डाल कर उसे तवे पर गर्म करें फिर गर्दन की सिकाई करें।

*  रोजाना खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड खाने से कई तरह की बीमारिया दूर होती है।

*  थाइराइड में हरा धनिया या धनिया पाउडर का सेवन करने से फायदा होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।