वन मंत्री राकेश पठानिया परिवार-स्टाफ सहित क्वारंटाइन

नूरपुर – वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी कार्यालय सहायक के कोरोना संक्रमित होने पर वन मंत्री तथा उनका परिवार व निजी स्टाफ  नूरपुर में अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन हो गए हैं। वन मंत्री के निजी सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके प्राइमरी संपर्क में आने वाले लगभग 70-80 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं।

वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से अपने निजी सहायक के संक्रमित होने की पुष्टि की व भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग पिछले दो दिन पहले उनके निजी सहायक से मिले हैं, वे लोग अपने आपको सेल्फ  आइसोलेट करें व कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर अपने टेस्ट करवाएं। इस संदर्भ में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि वह पिछले नौ दिन से अपने निजी सहायक के संपर्क में नहीं थे। एहतियात के चलते वह व उनके परिवार के अन्य सदस्य सेल्फ  आइसोलेट हो गए हैं।