वीसी की स्वीकृति के बिना सचिवालय न भेजें फाइलें

सिटी रिपोर्टर – शिमला

प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व कर्मचारियों को कुलपति ने फटकार लगाई है। दरअसल वीसी से बिना अप्रूव हुए शिक्षक व कर्मचारियों की सेवा व वित्तीय संबधित फाइलें सचिवालय तक पहुंच रही हैं। इससे विश्वविद्यालय के कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के कुछ सेवा/वित्तीय मामले बिना कुलपति की स्वीकृति के सरकार को स्पष्टीकरण के लिए भेजे जाने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्कुलर जारी किया है और निर्देश दिए हैं कि बिना कुलपति के अप्रूवल के ऐसा न करें। कुलपति ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं, कि सर्विस/वित्तीय मामलों से संबंधित स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष मामला भेजने से पहले कुलपति की अप्रूवल प्राप्त करें। इसके अलावा विभिन्न कोर्ट मैटर्स का रिप्लाई भी फाइल करने से पहले कुलपति की अप्रूवल लें। इसको लेकर कुलपति ने सभी विभागों के अध्यक्ष, कंट्रोलिंग अधिकारी, ब्रांच अधिकारी इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करें अन्यथा उचित कार्रवाई होगी।