बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कोई टकराव नहीं, बस हालात ठीक नहीं होते

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन अहसान मनी का कहना है कि पीसीबी और बीसीसीआई के प्रशासकों के बीच रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से क्रिकेटीय रिश्ते वैसे नहीं हैं। मनी इसके पीछे दोनों देशों की राजनीतिक परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। मनी ने कहा कि आज भी दोनों बोर्ड के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। आईसीसी में भारत का प्रतिनिधित्व बहुत अच्छे लोग करते हैं। न सिर्फ बोर्ड स्तर पर, बल्कि चीफ एग्जिक्यूटिव स्तर पर भी। यह दुर्भाग्य की बात है कि जब बात क्रिकेटीय संबंधों की आती है तो मामला राजनीतिक हो जाता है। आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे मनी ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के ऱाजनेता भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शुरू करने की अहमियत को समझेंगे।