भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल के टाइटल स्पॉन्सर्स की दौड़ में शामिल

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 इस बार जरा और ज्यादा देसी हो सकता है। उपभोक्ता सामाना बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल के टाइटल स्पॉन्सर्स की दौड़ में शामिल हो गई है। चीनी कंपनी वीवो के जाने के बाद पतंजलि अपने लिए एक मौका देख रही है। कंपनी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है।

तिजारावाला ने कहा कि हम इस बारे में सोच रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल की बात है। यह एक भारत ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाने की बात है और उसके लिए यही प्लेटफार्म है। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं। ब्रांड स्टेटरजिस्ट हरीश बिजूर कहते हैं कि पतंजलि अगर टाइटल स्पॉन्सर बनता है, तो इसमें आईपीएल से ज्यादा उसका फायदा है। पतंजलि अगर स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इसे राष्ट्रीयता से जोड़ा जाएगा, क्योंकि इस समय चीन के खिलाफ देशभर में बड़ा भारी माहौल है।