चंडीगढ़ में रिकार्ड 261 पॉजिटिव; शहर में 3985 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 141 मरीज हुए ठीक

निजी संवाददाता— चंडीगढ़-चंडीगढ़ शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। शनिवार को एक दिन में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 261 मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, 141 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। ताजा मामलों के साथ शहर में अब तक 3985 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 2248 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 45 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1692 एक्टिव मरीज हैं। उधर, मोहाली में 110 पॉजिटिव केस मिले हैं और तीन मरीजों की मौत हो गई है। 87 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ट्राइसिटी में कोरोना वायरस संक्त्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

शनिवार को पंचकूला में 102 नए केस रिपोर्ट किए गए, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में सेक्टर-4 का 82 वर्षीय बुजुर्ग व सेक्टर-12 का 71 वर्षीय मरीज शामिल है। पंचकूला की सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-4 से 1, सेक्टर-7 से 3, सेक्टर-9 से 1, सेक्टर-12 से 1, सेक्टर-12ए से 4, सेक्टर-14 से 2, सेक्टर-15 से 6, सेक्टर-16 से 4, सेक्टर-17 से 3, सेक्टर-20 से 8, सेक्टर-21 से 5, सेक्टर-26 से 1, पिंजौर से 20, कालका से 26, हंगोला से 1, रायपुररानी से 2, रामगढ़ से 1, राजीव कॉलोनी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, मोरनी से दो और सूरजपुर से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। छह कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के हैं। सभी मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।