चंडीगढ़ में 117 नए कोरोना संक्रमित; कुल संक्रमितों की संख्या 3035, 1646 संक्रमित स्वस्थ 

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर में सोमवार को 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ शहर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3035 हो गई है। अब तक 1646 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शहर में वर्तमान में 1350 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, मोहाली में सोमवार को 117 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं पांच मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। ताजा मामलों को मिलाकर मोहाली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2819 पहुंच गया है।

अब तक 1515 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर किया गया है। अब तक कुल 57 मरीजों की जान जा चुकी है। इसी तरह, पंचकूला में सोमवार को 97 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई है। पंचकूला में अब तक कुल 2047 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।