छह सौ डिफाल्टरों को नोटिस

स्टाफ  रिपोर्टर। चुवाड़ी-बिजली बोर्ड चुवाड़ी उपमंडल ने छह सौ डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रेड सिग्नल दिखा दिया है। नोटिस में डिफाल्टरों को पंद्रह दिनों के भीतर लंबित बिल राशि जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में उल्लेखित अवधि के भीतर बिल राशि जमा न करवाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कुनेक्शन काटने की प्रक्त्रिया आरंभ कर दी जाएगी। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हडकंप मच गया है।

एसडीओ बिजली बोर्ड चुवाड़ी राकेश वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। बिजली बोर्ड उपमंडल चुवाडी ने इन छह सौ डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिल राशि के दौरान करीब 41 लाख 58 हजार 805 रुपए की उगाही करनी है। इसमें सरकारी विभागों से बाईस लाख, घरेलू उपभोक्ताओं से अठारह लाख और कर्मिशयल उपभोक्ताओं से चार लाख रुपए से बकाया हैं। बिजली बोर्ड की ओर से इन विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को कई बार बिल राशि जमा करवाने का आग्रह भी किया जा चुका है।

मगर बिल राशि जमा करवाने में डिफाल्टर उपभोक्ता कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसके चलते अब बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई का फैसला लेते हुए नोटिस जारी किए हैं। उधर, बिजली बोर्ड चुवाडी उपमंडल के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि छह सौ डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों के भीतर लंबित बिल राशि जमा करवाने को कहा गया है।