कोरोना…उलेड़ को बनाया कंटेनमेंट जोन

कोरोना पॉजिटिव केस आने पर प्रशासन ने लिया फैसला, घरों में कैद हुए लोग

स्टाफ  रिपोर्टर। डलहौजी-उपमंडल की सुदली पंचायत के द्रमणू गांव में केरल से लौटे ग्रामीण के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपमंडलीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर वार्ड नंबर-पांच उलेड़ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है, जबकि वार्ड नं चार दाल को बफर जोन में रखा गया है। आगामी आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अलावा वार्ड में दुकानें भी बंद रहेंगी।

लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन स्वयं सुनिश्चित करेगा। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। सुदली पंचायत के द्रमणू गांव में सोमवार को एक ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति हाल ही में केरल से वापिस घर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने पंद्रह अगस्त को इसका सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में भेजा था। जहां जांच में यह सैंपल पाजीटिव पाया गया है। सोमवार को ग्रामीण का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सीय निगरानी के लिए कोविड केयर सेंटर शिफट कर दिया गया है। इसके बाद उपमंडलीय प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वार्ड नंबर- पांच उलेड को कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस वार्ड में अब आगामी आदेशों तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। इसके अलावा वार्ड में एक्टिव केस फाइडिंग अभियान भी चलेगा। उधर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस अवधि में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में सहयोग का आहवान किया है।