कोर्ट परिसर को किया जाए सेनेटाइज

चंबा – जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म मल्होत्रा ने प्रशासन से कोर्ट परिसर के सेनेटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में रोजाना विभिन्न क्षेत्रों से लोग काम के सिलसिले में आते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को शून्य करने के लिए डीसी आफिस की तर्ज पर कोर्ट परिसर के सैनिटाइजेशन की भी उचित व्यवस्था की जाए। धर्म मल्होत्रा ने साथ ही प्रशासन द्धारा शहर के एक वार्ड में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद पांच अगस्त को जारी अधिसूचना में आठ वार्डो को सील करने के फैसले को कुछ घंटों बाद बदलने पर आपत्ति जताई है। इस अधिसूचना के मुताबिक चंबा शहर के आठ वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, लेकिन इससे कार्यन्वित नहीं किया गया। और मौखिक तौर पर सुबह लोगों को पता चला कि अब सिर्फ दो वार्ड की कंटेनमेंट जोन में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि चंबा के एक वार्ड में कोरोना विस्फोट हो चुका है। इस कारण अन्य वार्डों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि उचित कार्रवाई की जाए। इसके लिए लोगों का सहयोग भी मिलेगा।