दादी मां के नुस्‍खे

* दिल की धड़कन बढ़ जाने पर सेब का मुरब्बा सुबह खाने से बहुत लाभ होता है।

* रात को सोते समय कालीमिर्च पीस कर मुंहासे पर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

* गर्म देशी घी में कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर रोटी के साथ सेवन करने से जुकाम ठीक हो जाता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।