देवदार से भरी गाड़ी पकड़ी

चंबा-कैंथली-गुनु नाला संपर्क मार्ग पर वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन से अवैध 36 स्लीपर देवदार लकडी के बरामद किए हैं। वाहन से बरामद लकड़ी का बाजारी मूल्य करीब दो लाख बारह हजार रुपए आंका गया है। वन विभाग की टीम ने देवदार के स्लीपरों को सील करने के साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया है। वन विभाग की टीम ने वाहन चालक को तलाश लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

वन विभाग मामले को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंपने जा रहा है। वन परिक्षेत्र मसरूंड की टीम ने कैंथली के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वाहन को रूकने का इशारा किया गया। मगर वन विभाग की टीम को देखकर चालक मौके से वाहन को लेकर भाग गया। वन विभाग की टीम ने पिकअप का पीछा कर तीन सौ मीटर आगे लावारिस हालत में खड़ा पाया। मौके से वाहन चालक और इसमें सवार दूसरा व्यक्ति गायब था। वन विभाग की टीम ने तिरपाल से ढके वाहन के पिछले हिस्से को चैक किया तो देवदार के 36 स्लीपर लदे पाए। वन विभाग की टीम ने वाहन चालक की पहचान कर ली है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड जगजीत चावला ने पिकअप वाहन से अवैध 36 स्लीपर देवदार लकड़ी के बरामद किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने के बाद मामले को जांच के लिए पुलिस को सौंपा जा रहा है।