एक दिन का सत्र बुलाने की शिरोमणि अकाली दल ने की आलोचना, बताया भद्दा मजाक

चंडीगढ़ – शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाने को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की आलोचना की और मुख्यमंत्री पर जनता के सवालों से भागने का आरोप लगाया। शिअद विधायक दल नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार आयोजित होने वाले एक दिवसीय सत्र के आयोजन का फैसला प्रदेशवासियों के साथ भद्दा मजाक है।

उन्होंने कहा कि लोग हाल ही में हुए विषैली शराब कांड, सरकारी खजाने में लूट आदि समेत कई सवालों पर सरकार से जवाब चाहते हैं।  श्री ढिल्लों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि कोविड-19 महामारी के कुप्रबंधन, मोंटेक सिंह अहलूवालिया की रिपोर्ट आड़ में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा को खत्म करने के प्रयास, सरकारी नौकरियां समाप्त करने के प्रयास, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती और कर्मचारियों के लिए न्याय जैसे मुद्दों पर चर्चा हो।

उन्होंने कहा कि शिअद विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस मुद्दे को उठायेगा औेर तीन सप्ताह के सत्र की व्यवस्था करने की मांग करेंगे। पंजाब सरकार ने 28 अगस्त को एक दिवसीय सत्र बुलाया है।