फौजियों ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ऊना — कोविड केयर सेंटर खड्ड में उपचाराधीन तीन फौजियों द्वारा केयर सेंटर की अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सैनिकों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। सैनिकों का कहना है कि इस सेंटर में 25 दिन से उन्हें रखा गया है, जबकि कोरोना बीमारी जैसे कोई भी लक्षण उनमें नही हैं। छुट्टी पर आए इन जवानों की छुट्टी तो कोविड केयर सेंटर में ही निकल गई और सैनिक मानसिक तौर पर काफी परेशान लग रहे हैं। जवानों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे ट्रीटमेंट पर भी सवाल उठाए हैं। जवानों का कहना है कि जो दवाइयां स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही हैं, वे किसी और बीमारी की हैं। स्वास्थ्य विभाग न तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट दिखा रहा है, जिससे कि वे अपने उच्चाधिकारियों को भेजकर छुट्टी ले सकें।