हमीरपुर की महक प्रश्नोत्तरी में अव्वल

फेसबुक पर लाइव प्रसारण में प्रदेश के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मंडी – हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद द्वारा हिमाचल संस्कृत अकादमी के सहयोग से आयोजित अंतर्जालीय संस्कृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण से घोषित किया गया। इसमें सीनियर सेकेंडरी कन्या स्कूल हमीरपुर की महक शर्मा ने प्रथम, एसडी शिमला के अखिलेश्वर, सीसे स्कूल कन्या मंडी की कामिनी व सीसे स्कूल सियालकड़ कांगड़ा की ज्योति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

सीसे कन्या स्कूल सुंदरनगर की श्रद्धा, सीसे वसंतपुर सोलन के भूपेश, मांउट व्यू स्कूल झबोला बिलासपुर की भानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल नेर कांगड़ा की ओमिका ने चतुर्थ, सीसे कंदरौर बिलासपुर की अनामिका, सीसे कलोह ऊना की अंजलि व सीसे जलाड़ी हमीरपुर की कनिका ने पंचम पुरस्कार प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को हिमाचल संस्कृत अकादमी व संस्कृत शिक्षक परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

श्लोकोच्चारण व संस्कृत गीत प्रतियोगिता का परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया जाएगा। परिषद द्वारा आयोजित बेबीनार व्याख्यानमाला का भी समापन हुआ। इसमें गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश विश्वविद्यालय से डा. सत्यप्रकाश मौजूद रहे। वहीं विधायक ने परिषद को 11 हजार की राशि पुरस्कारों हेतु दी।