हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बोले, अच्छा हुआ राजस्थान का सियासी संकट टल गया

कार्यालय संवाददाता – पालमपुर

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि अच्छा हुआ कि राजस्थान सरकार का संकट टल गया है। हालांकि उनका इससे कोई संबंध नहीं है, फिर भी उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि यद्यपि यह राजस्थान कांग्रेस सरकार का अपना मामला था, परंतु उनके लिए देश पहले है, जबकि पार्टी बाद में। उन्होंने कहा कि कभी अटल जी के कथा था कि दलों की दीवारें बहुत नीची होती हैं, परंतु राष्ट्र का मंदिर बहुत ऊंचा होता है।

 शांता कुमार ने कहा कि अब ‘विधायकों की मंडी’ नहीं लगेगी, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा था कि एमएलए का भाव 25 करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को रात के 12 बजे होटल बदलना पड़ा। वहीं भाजपा को भी अपने विधायक संभालने पड़े और सोमनाथ भेजने पड़े। ऐसे में यदि संकट न टलता तो लोकतंत्र का यह उपहास होता रहता। खैर जो भी हो, देश इस बदनामी से बच गया इसलिए उन्हें प्रसन्नता हो रही है।