हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

शिमला – हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के  दौरान भी मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा और डलहौजी में दो दिन भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि आगामी दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। उधर, प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।

कांगड़ा जिला के कई स्थानोंं पर भारी बारिश हुई है। इसके बावजूद न्यूनतम तापमान में उछाल रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि सोमवार व मंगलवार को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होगी।