हुंडई मोटर इंडिया ने बढ़ाया मदद का हाथ, सामाजिक कल्याण की सीएसआर गतिविधियों का ऐलान

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

हुंडई मोटर इंडिया ने कोविड-19 सीएसआर 2.0 प्रोग्राम के तहत ‘हुंडई केयर्स’ अभियान की शुरुआत के साथ आजादी के उत्सव को जारी रखने का ऐलान किया है। अगस्त-दिसंबर के दौरान अपने दूसरे चरण में हुंडई की इस परोपकारी पहल में भारतीयों के प्रसन्न जीवन के लिए तीन अहम गतिविधियों स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छ भारत को फोकस में रखा जाएगा। हुंडई केयर्स 2.0 सीएसआर प्रोग्राम पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एसएस किम ने कहा कि एक जिम्मेदारी एवं केयरिंग ब्रांड के तौर पर हुंडई ने कई अर्थपूर्ण सामाजिक पहल के जरिए इस महामारी के समय उचित कदम उठाए हैं और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की लड़ाई में उसका सहयोग किया है।

हमारे ग्लोबल विजन प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के अनुरूप तथा पहले चरण की गतिविधियों को और मजबूती देते हुए हमें हुंडई केयर्स 2.0 पहल के रूप में दूसरे चरण के ऐलान की खुशी है। हमारे प्रयासों ने नए माहौल में सुखी जीवन जीने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छ भारत पर फोकस को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि हर स्वतंत्रता दिवस हमारे साथी भारतीयों को खास सामाजिक संदेश के साथ उत्सव का मौका देता है। इस अवसर के अनुरूप हुंडई केयर्स 2.0 के तहत हमारी सीएसआर गतिविधियां दिसंबर, 2020 तक जारी रहेंगी और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के साथ इस महामारी के निपटने के लिए समाज की सहायता करने के लिए मुख्य बिंदुओं पर हमारा फोकस रहेगा।